PC: Canva
पैर के ऊपरी हिस्से में सूजन, लंगड़ाना और बैठ जाना इसके शुरुआती लक्षण हैं. इलाज में देरी जानलेवा साबित हो सकती है.
यह जीवाणुजनित रोग है जो 24 से 48 घंटे में पूरे शरीर को संक्रमित कर देता है, जिससे पशु की मौत तक हो सकती है.
बरसात से पहले BQ वैक्सीन लगवाना सबसे असरदार उपाय है. यह सरकारी पशु चिकित्सालयों में मुफ्त में उपलब्ध है.
लंगड़ा बुखार में शरीर में जहर बनता है जो खून के जरिए मुख्य अंगों तक पहुंचकर उन्हें काम करना बंद करवा देता है.
लक्षण दिखते ही डॉक्टर को बुलवाएं. प्रोकेन पेनिसिलिन इंजेक्शन से सही समय पर इलाज पशु की जान बचा सकता है.
पशुओं को गीली, गंदी जगहों पर रखने से संक्रमण फैलता है. सूखी, साफ जगह पर रखना बीमारी से बचाने में मदद करता है.
पशु स्वस्थ दिख रहे हों तो भी लापरवाही न करें. हर साल समय पर टीका लगवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.