अगर आपकी गाय या भैंस कम दूध दे रही है, तो घरेलू मसालों से बना देसी पाउडर कारगर साबित हो सकता है. 

PC: Canva

इस पाउडर को बनाने के लिए 100 ग्राम-मेथी दाना, 50 ग्राम-अजवाइन, सौंफ, 20 ग्राम-हल्दी पाउडर और 5 ग्राम हींग ले.

इस घरेलू पाउडर को 50 ग्राम की मात्रा में चारे या खली में मिलाकर दिन में दो बार देना चाहिए. परिणाम कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे.

इस देसी पाउडर को लगातार 7 दिनों तक दिया जाए, तो दूध की मात्रा में 25 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है.

कृषि विशेषज्ञ भी मानते हैं कि, ये पाउडर को पूरी तरह प्राकृतिक, सुरक्षित और बिना किसी साइड इफेक्ट का होता है. 

हल्दी और हींग में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण पशु के शरीर में संक्रमण को रोकते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं.

जब गाय या भैंस का पाचन दुरुस्त होता है, तो उनका शरीर चारे से अधिक पोषण ले पाता है, जिससे दूध उत्पादन बढ़ता है.

यह देसी उपाय न केवल किफायती है, बल्कि इसे घर में आसानी से तैयार भी किया जा सकता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: महंगे सप्लीमेंट नहीं, मोटा बकरा चाहिए तो खिलाएं ये देसी चीजें