PC: Canva
गाय का गर्भकाल 9 महीने और भैंस का 10 महीने होता है. इस दौरान पशु के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है.
गर्भधारण के तीसरे महीने पशु की जांच कराना जरूरी होता है ताकि कोई समस्या हो तो उसका पता चल सके.
अंतिम तीन महीनों में विशेष ध्यान रखें. इस दौरान बछड़े का तेजी से विकास होता है, इसलिए पौष्टिक आहार दें.
सामान्यतः 1.5-2 किलो दाना दिया जाता है, लेकिन गर्भावस्था के अंतिम चरण में इसे 2.5-3 किलो तक बढ़ाना चाहिए.
दाना दो हिस्सों में बांटकर दें, सुबह और शाम दाना देने से पाचन सही रहता है और पशु को कोई दिक्कत नहीं होती.
50 ग्राम मिनरल मिक्सर पाउडर रोजाना दे. यह खास पाउडर मां और बछड़े दोनों के पोषण के लिए महत्वपूर्ण है.
सही देखभाल से गाभिन गाय-भैंस स्वस्थ रहेगी. इसकी मदद से दूध उत्पादन भी बढ़ेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.