Photo Credit: Canva
सर्दियों का मौसम आते ही पशुपालकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लगती हैं.
कड़ाके की ठंड और पाले की वजह से जहां एक ओर चारा सूख जाता है, वहीं दूसरी ओर पशुओं का दूध उत्पादन भी गिरने लगता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर हम अपनी रसोई और खेती के कुछ देसी नुस्खों को अपनाएं, दूध की नदियां बहा सकती हैं?
सर्दियों में पशुओं को सिर्फ पेट भरने के लिए चारा नहीं, बल्कि शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने वाले स्पेशल डाइट की जरूरत होती है.
आइए जानते हैं वो तरीके जिससे पशु रहेंगे तंदुरुस्त और आपका दूध का बाल्टी कभी खाली नहीं रहेगी.
सर्दियों में पशु के शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा एनर्जी की जरूरत होती है.
जैसे हमें ठंड में गरमा-गरम हलवा या लड्डू पसंद आते हैं, वैसे ही पशुओं के लिए गेहूं, मक्का, बाजरा और ज्वार का दलिया रामबाण है.
बाजरा तासीर में गर्म होता है, जो पशु को अंदर से गर्माहट देता है. इसके साथ ही चोकर और राइस पॉलिश को डाइट में शामिल करें.
यह न केवल पशु का पेट भरते हैं, बल्कि उसे वह ताकत देते हैं जिससे दूध की मात्रा स्थिर बनी रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.