PC: Canva
गेंदे के फूल की तेज़ गंध मच्छरों को दूर रखती है. इसे घर के गार्डन या बालकनी में लगाएं और डेंगू-मलेरिया से रहें दूर.
लेमनग्रास में सिट्रोनेला होता है, जो मच्छरों को दूर रखने के लिए बहुत असरदार है. इसकी खुशबू से मच्छर भाग खड़े होते हैं.
पुदीना न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि इसकी गंध मच्छरों और कीड़ों को भी दूर रखने में मदद करती है.
लहसुन की तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं. बालकनी या खिड़की के पास इसे लगाने से मच्छर अंदर नहीं घुसते.
रोजमैरी को मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते. ये दिखने में भी सुंदर होता है और इसकी पत्तियां खाने में भी इस्तेमाल होती हैं.
कैटनीप नाम का पौधा मच्छरों को भगाने में बहुत कारगर है. इसमें मौजूद ‘नेपेटालैक्टोन’ मच्छरों के लिए काफी असरदार होता है.
अगर आप गेंदा और तुलसी को साथ लगाते हैं, तो इसका असर और भी ज्यादा होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.