PC: Canva
ऐसे में कुछ खास खुशबूदार पौधे आपके घर को न सिर्फ महकाते हैं बल्कि कीटों से भी प्राकृतिक सुरक्षा देते हैं.
लैवेंडर: इसकी मनमोहक खुशबू इंसानों को तो पसंद आती है लेकिन मक्खी और मच्छर इससे दूर रहते हैं.
तुलसी: तुलसी लगाने से मच्छर और घरेलू मक्खी पास नहीं आते. साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.
गेंदा: गेंदा की तेज गंध से मच्छर, व्हाइटफ्लाइज़ और नेमाटोड जैसे कीट दूर भागते हैं.
लेमनग्रास: इसमें मौजूद सिट्रोनेला ऑयल मच्छरों को भगाने में बहुत प्रभावी होता है.
पुदीना: पुदीना की खुशबू मच्छरों, चींटियों और यहां तक कि चूहों को भी घर से दूर रखती है.
सिट्रोनेला घास: यह पौधा विशेष रूप से मच्छरों को भगाने के लिए जाना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.