कई इनडोर प्लांट्स हवा में नमी छोड़ते हैं, जिससे धूल और एलर्जी फैलने की संभावना कम हो जाती है.

PC: Canva

इन पौधों की हरियाली और ताजगी घर की सुंदरता को बढ़ाती है और इनके आसपास रहने से तनाव भी कम होता है.

एरेका पाम हवा से फॉर्मलाडेहाइड, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसे हानिकारक तत्वों को हटाता है. यह एक बेहतरीन ह्यूमिडिफायर भी है.

स्नेक प्लांट रात में भी हवा से नाइट्रोजन ऑक्साइड और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे टॉक्सिन्स हटाता है.

स्पाइडर प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड और ज़ाइलीन जैसे प्रदूषकों को हटाने में सक्षम है. साथ ही यह नॉन-टॉक्सिक है.

पीस लिली पौधा बेंजीन, ट्राइक्लोरोइथिलीन और फॉर्मेल्डिहाइड को छानता है और घर की नमी को बढ़ाता है.

एलोवेरा न केवल त्वचा और पाचन के लिए लाभकारी है, बल्कि यह हवा से बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड को भी हटाता है.

ये पौधे घर की हवा को साफ-सुथरा बनाए रखने में बेदह असरदार माने जाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: धनिया 2 दिन में हो जाता है खराब, ऐसे रखें फ्रेश