लेमन ग्रास की तेज और खट्टी गंध छिपकलियों को पसंद नहीं होती, जिससे वे घर की दीवारों से दूर रहती हैं.

PC: Canva

मैरीगोल्ड फूल में पाइरेथ्रिन और ट्रेपीज जैसे इंसेक्टिसाइड होते हैं, जिनकी खुशबू छिपकलियों को भगा देती है.

पुदीने में मौजूद मेंथॉल छिपकली को बर्दाश्त नहीं होता, इसलिए इसकी खुशबू से वे भाग खड़ी होती हैं.

लैवेंडर में मौजूद लिनालूल और मोनोटरपेंस छिपकलियों के लिए खतरनाक साबित होते हैं.

इन पौधों का उपयोग करने से बिना किसी हानिकारक केमिकल के आप घर को छिपकलियों से मुक्त रख सकते हैं.

ये पौधे घर की सुंदरता बढ़ाते हैं और साथ ही छिपकलियों को आने से रोकते हैं यानी दो फायदे एक साथ.

इन पौधों को खासकर खिड़कियों, दरवाजों और रसोई के पास लगाएं जहां छिपकलियां अक्सर दिखाई देती हैं.

इन पौधों की प्राकृतिक खुशबू न केवल छिपकलियों को भगाती है, बल्कि घर को ताजगी और साफ माहौल भी देती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ड्राई और Itchy Scalp के लिए इस्तेमाल करें ये 1 चीज