Photo Credit: Canva
इसके लिए कुछ खास इनडोर पौधे इतने प्रभावी हैं कि ये आपके घर को नेचुरल एयर-प्यूरीफायर बना देते हैं.
मनी प्लांट फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसे खतरनाक केमिकल्स को तेजी से अवशोषित करता है.
स्नेक प्लांट 24×7 हवा को शुद्ध करता है और रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है.
स्पाइडर प्लांट बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे प्रदूषकों को तेजी से हटाता है.
पीस लिली के सफेद फूल घर को सजाते हैं, जबकि यह हवा से VOCs और जहरीले टॉक्सिन्स को खींच लेता है.
एरेका पाम कमरे की नमी संतुलित रखता है और कार्बन डाइऑक्साइड कम करने में काफी प्रभावी है.
रबर प्लांट की बड़ी, मोटी पत्तियां हवा में मौजूद धूलकण और प्रदूषक गैसों को अवशोषित कर लेती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.