अगर आप PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. 

Photo Credit: Canva

मार्च–अप्रैल 2026 में आने वाली 22वीं किस्त से पहले सरकार ने OTP आधारित e-KYC को अनिवार्य कर दिया है.

सरकार ने साफ कर दिया है कि OTP आधारित e-KYC पूरी नहीं करने वाले किसानों की अगली किस्त रोकी जा सकती है.

PM किसान योजना की 22वीं किस्त के मार्च या अप्रैल 2026 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है.

इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में सीधे खाते में आते हैं.

फर्जी और अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर करने के लिए सरकार ने e-KYC अनिवार्य की है.

अब किसान PM किसान पोर्टल पर OTP के जरिए घर बैठे e-KYC कर सकते हैं, जिससे उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

किसान का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. बिना आधार-लिंक मोबाइल के OTP नहीं आएगा.

pmkisan.gov.in पर जाकर e-KYC विकल्प चुनें, आधार नंबर डालें, OTP दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस