सर्दियों में अंडों की डिमांड बढ़ जाती है, इसलिए सही मैनेजमेंट से पोल्ट्री फार्म की कमाई दोगुनी की जा सकती है. 

Photo Credit: Canva

मुर्गियों को रोजाना प्रोटीन, कैल्शियम और मिनरल्स से भरपूर फीड दें. ये अंडा उत्पादन और क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.

फार्म में हमेशा पौष्टिक और फ्रेश फीड रखें. खराब या पुराना फीड मुर्गियों की हेल्थ खराब करता है.

अच्छे अंडा उत्पादन के लिए फार्म में लगातार और पर्याप्त रोशनी दें.  लाइटिंग मुर्गियों के लेइंग साइकल को बैलेंस करती है.

मुर्गियों के लिए प्रतिदिन 16 घंटे लाइट बेहद जरूरी है. इससे अंडा उत्पादन बढ़ता है और मौसमी गिरावट कम होती है.

तेज आवाज, भीड़भाड़ और बार-बार की गतिविधियां मुर्गियों में तनाव बढ़ाती हैं. तनाव कम होगा तो अंडा उत्पादन खुद बढ़ जाएगा.

फार्म में हाइजीन बढ़ाने से मुर्गियां स्वस्थ रहती हैं और अंडा उत्पादन में कोई रुकावट नहीं आती. 

साफ, ताजा और पर्याप्त पानी मुर्गियों के मेटाबॉलिज्म और अंडे बनाने की प्रक्रिया को बेहतर करता है.

ठंड में मुर्गियों को पर्याप्त गर्मी मिले तो वे ज्यादा सक्रिय रहती हैं और अंडा उत्पादन भी स्थिर रहता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये 3 विदेशी बकरियां किसानों को कर रही मालामाल, जानें!