बारिश में बाड़े में गंदगी और नमी तेजी से फैलती है. बिछावन सूखा रखें और रोजाना साफ-सफाई करें. 

PC: Canva

मुर्गियों को हमेशा ताजा, सूखा और साफ दाना ही दें. सड़ा हुआ या बासी खाना मुर्गियों के पाचन तंत्र को बिगाड़ सकता है.

पानी के बर्तन और टंकी को साफ रखें. टंकी में ब्लीचिंग पाउडर या पोटैशियम परमैगनेट जरूर मिलाएं, ताकि पानी संक्रमणमुक्त रहे.

गंदे पानी और दाने से दस्त या आंतों का संक्रमण हो सकता है. इससे बचने के लिए पिपराजीन साल्ट पिलाएं.

बरसात के मौसम में बर्ड फ्लू का खतरा सबसे ज्यादा होता है. इसलिए पानी और भोजन पूरी तरह स्वच्छ रखें.

गर्म और बंद माहौल में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. इसलिए बाड़े में रोशनी और हवा का आना-जाना सुनिश्चित करें.

नमी और कीचड़ के कारण मुर्गियों के पंजों में फंगस हो सकता है. सूखा फर्श रखें और समय-समय पर पंजों की सफाई करें.

पशु चिकित्सक से संपर्क में रहें और जरूरी टीकाकरण समय पर करवाएं. इससे संक्रमण से पहले ही रोकथाम हो जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दुनिया का सबसे महंगा चिकन, 1 की किमत में आएंगे 2 iPhone