मुर्गियों के चारे में शामिल करें ये चीज, देंगी ज्यादा अंडे

Photo Credit: Canva

भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहां के किसान अब खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन भी कर रहे हैं.

इसका मुख्य कारण है इससे मिलने वाला अच्छा मुनाफा और कम लागत में शुरू हो जाने वाला व्यवसाय.

पिछले कुछ वर्षों में देशभर में मुर्गी पालन करने वालों की संख्या में बड़ी तेजी आई है.

लेकिन कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी मुर्गियों ज्यादा अंडा नहीं दे रही हैं.

लेकिन मुर्गी पालकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. खास चारा खिलाने से मुर्गियां ज्यादा अंडा देंगी.

अजोला मुर्गियों के लिए काफी फायदेमंद है. अजोला एक प्रकार का जलीय पौधा (फर्न) है, जो पानी की सतह पर उगता है.

यह मुख्य रूप से हरे चारे के रूप में उपयोग किया जाता है और इसकी खासियत है कि इसमें प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है.

सबसे बड़ी बात ये है कि मुर्गियों को अजोला खिलाने से अंडा देने की क्षमता में 10-15 फीसदी बढ़ जाती है.

मुर्गियों को रोजाना 10 से 15 ग्राम अजोला खिलाने से उनका शारीरिक विकास बेहतर होता है और वे ज्यादा अंडे देती हैं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरियों के लिए सुपरफूड से कम नहीं ये मिक्सचर!