PC: Canva
असील नस्ल की मुर्गी को पोल्ट्री फार्मिंग में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके अंडे और मीट दोनों ही महंगे बिकते हैं.
असील नस्ल की मुर्गी का एक अंडा 100 रुपये तक बिकता है, जो इसे अन्य नस्लों से कहीं ज्यादा मुनाफेदार बनाता है.
इन अंडों को केवल खाने के लिए नहीं, बल्कि कई बीमारियों के इलाज में दवा के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.
असील नस्ल की मुर्गियां साल में 60–70 अंडे देती हैं, जो संख्या में कम लेकिन कीमत में ज्यादा होते हैं.
इस नस्ल को खासतौर पर अंडों के लिए पाला जाता है, क्योंकि इसकी कीमत अन्य नस्लों की तुलना में काफी अधिक होती है.
असील मुर्गी भारत की एक पुरानी और पारंपरिक नस्ल है, जिसे कई राज्यों में खेती-बाड़ी के साथ पालना आम है.
किसान और छोटे व्यापारी इसे पालकर कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.