मुर्गी पालन में कम लागत और ज्यादा मुनाफे के लिए अजोला एक बेहतरीन विकल्प है. 

PC: Canva

यह सस्ता, पौष्टिक और प्राकृतिक आहार न सिर्फ उत्पादन बढ़ाता है बल्कि अंडे और मांस की क्वालिटी भी सुधारता है.

अजोला में 20-30% तक प्रोटीन पाया जाता है, जो मुर्गियों की ग्रोथ, अंडा उत्पादन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है.

इसमें जरूरी अमीनो एसिड, विटामिन A और B12, कैल्शियम और फॉस्फोरस होते हैं.

10-15 ग्राम अजोला प्रतिदिन खिलाने से मुर्गियों का वजन और अंडा उत्पादन क्षमता 10-15% तक बढ़ जाती है.

अजोला का उपयोग अन्य दानों के साथ मिलाकर करने से कुल आहार खर्च काफी हद तक घट जाता है.

अजोला बिना रसायन के पानी में आसानी से उगता है, इसलिए यह मुर्गियों के लिए पूरी तरह प्राकृतिक और जैविक आहार है.

नियमित सेवन से अंडों का आकार, वजन और पौष्टिकता बढ़ती है. वहीं, मांस भी ज्यादा मुलायम और स्वादिष्ट होता है.

अजोला में मौजूद फाइबर मुर्गियों के पाचन को मजबूत करता है और उन्हें बीमारियों से बचाए रखता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पोषक तत्वों का खजाना है ये दूध, जानें फायदे