Photo Credit: Canva
इसकी ताकत, खासियत और बाजार मूल्य इसे अन्य नस्लों से बिल्कुल अलग बनाते हैं.
असील मुर्गी साल भर में औसतन 60-70 अंडे देती है, जो किसानों के लिए नियमित और भरोसेमंद आमदनी का जरिया बनते हैं.
इसके अंडे हर दृष्टि से खास होते हैं, खासकर सर्दियों में एक अंडे की कीमत सीधे 100 रुपये तक पहुंच सकती है.
असील मुर्गी का मीट भी पौष्टिक और ताकत बढ़ाने वाला माना जाता है, इसलिए इसे हेल्थ फूड के तौर पर पसंद किया जाता है.
असील मुर्गी की चाल, अकड़ और पो इसे बाकी नस्लों से अलग पहचान देती है.
यह नस्ल दिखावे की शौकीन नहीं है और ज्यादा शोर या भीड़ में नहीं रहती, जिससे पालन और देखभाल में आसानी होती है.
जो किसान असील मुर्गी पालतें हैं, उनकी आमदनी में स्पष्ट वृद्धि देखी जाती है और उनका निवेश जल्दी लौटता है.
असील नस्ल का पालन आर्थिक रूप से लाभकारी होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.