कड़कनाथ मुर्गियों की खासियत सिर्फ उनका स्वाद ही नहीं, बल्कि उनका व्यवसायिक मूल्य भी है. 

Photo Credit: Canva

सही देखभाल और पौष्टिक आहार से किसान 20 हजार रुपए से भी कम निवेश में मुर्गी पालन शुरू कर सकते हैं.

कड़कनाथ मुर्गे देसी मुर्गों की तुलना में 600–1000 रुपए प्रति किलो बिकते हैं, जिससे कम समय में अच्छा मुनाफा होता है.

कड़कनाथ का मांस प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट होता है, जो उपभोक्ताओं में लगातार मांग बनाए रखता है.

सरकार कड़कनाथ पालन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है, जिससे किसान कम लागत में पालन शुरू कर सकते हैं.

कड़कनाथ पालन में मदर यूनिट बनाना जरूरी है. 10 मुर्गियों पर 1 मुर्गा रखने से अंडा उत्पादन और गुणवत्ता बेहतर होती है.

कड़कनाथ मुर्गी स्वयं अंडा नहीं सेखती, इसलिए अंडों को हैचरी मशीन में रखना पड़ता है. 21 दिन में चूजे तैयार हो जाते हैं.

इंफ्रास्ट्रक्चर को छोड़कर लगभग 20 हजार रुपए में कड़कनाथ पालन शुरू किया जा सकता है.

घर का या दुकान से मिलने वाला दाना मुर्गियों की ग्रोथ और स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त होता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!