PC: Canva
बाड़े के आसपास मैलाथियान का स्प्रे करें और खुले गड्ढों को मिट्टी से भर दें ताकि मच्छरों को पनपने का मौका न मिले.
गीला बिछावन मुर्गियों को पैर की बीमारियां दे सकता है. रोजाना बिछावन बदलें और सूखा चूना या राख डालें.
जहां पानी जमा हो वहां सूखा चूना या राख डालें. यह नमी को सोखने के साथ कीटों के अंडों को भी नष्ट करता है.
मुर्गियों को साफ पानी और दाना ही दें. बरसात में बर्तन रोज धोकर ढककर रखें ताकि उनमें गंदगी या बारिश का पानी न जाए.
गंदा पानी मुर्गियों को डायरिया और आंतों की बीमारियों में डाल सकता है. रोजाना पानी की जांच करें.
सप्ताह में एक बार मुर्गियों को पिपराजीन साल्ट दें ताकि पेट के कीड़े और संक्रमण से बचाव हो सके. डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
एक बीमार मुर्गी से पूरा झुंड बीमार हो सकता है. किसी भी लक्षण पर तुरंत उपचार करें और अन्य मुर्गियों को अलग रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.