Photo Credit: Canva
विशेषज्ञों के अनुसार, मुर्गियों को प्रोटीन युक्त स्टार्टर फीड, ग्रोअर फीड और लेयर फीड देने से अंडा उत्पादन दोगुना होता है.
जन्म के शुरुआती छह हफ्तों में चिक्स फीड देना जरूरी है. यह प्रोटीन से भरपूर होती है.
छह हफ्ते बाद चूजों को ग्रोअर फीड पर शिफ्ट किया जाता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा थोड़ी कम होती है.
ब्रायलर मुर्गियां 30-35 दिन में बाजार योग्य होती हैं, जबकि लेयर मुर्गियां कई महीनों तक अंडे देती हैं.
बड़े स्तर पर मुर्गीपालन आसान हो गया है. हजार मुर्गियों के लिए 4-5 ऑटोमैटिक फीडर पर्याप्त हैं.
मुर्गियों को दाने के साथ शलजम का साग, केल जैसी हरी सब्जियां और कीड़े-मकोड़े भी खिलाएं.
शुरुआती आठ हफ्तों में एक चूजा रोजाना 28-56 ग्राम चारा खाता है. बढ़ते वजन के साथ फीड 200-250 ग्राम तक बढ़ानी चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.