PC: Canva
अगर तापमान 40°C से ऊपर जाए, तो मुर्गियों को लू लगने, तनाव बढ़ने और प्रोडक्शन में गिरावट का खतरा होता है.
मुर्गियों को दाना सुबह जल्दी और शाम को ठंडी हवा चलने के बाद ही देना चाहिए, ताकि गर्मी से बचाव हो सके और वे स्वस्थ रहें.
दोपहर 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मुर्गियों को आहार नहीं देना चाहिए, क्योंकि इस समय आहार से गर्मी का दबाव बढ़ सकता है.
गौतमबुद्धनगर में पशुपालन विशेषज्ञ कुंवर घनश्याम ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि, मुर्गियों के आहार में विटामिन C और E ज्यादा मात्रा में देने से हीट स्ट्रेस कम होता है.
मुर्गियों को ताजे, साफ और ठंडे पानी की जरूरत होती है, जो गर्मी में उन्हें राहत देता है और उनकी उत्पादकता को बढ़ाता है.
पानी देने के लिए मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि यह पानी को ठंडा रखता है और मुर्गियों को राहत प्रदान करता है.
शेड में वेंटिलेशन बनाए रखने के लिए पंखे और खिड़कियों का उपयोग करें, साथ ही शेड पर पानी का छिड़काव करते रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.