PC: Canva
ऐसे में आइए जानें 10 ऐसी खास मुर्गियों की नस्लें, जिनकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
अयाम सेमानी: इंडोनेशिया की यह दुर्लभ नस्ल पूरी तरह काली होती है. इसकी कीमत लगभग $5000 तक हो सकती है.
डोंग ताओ: वियतनाम की इस नस्ल को ड्रैगन लेग्ड चिकन भी कहते हैं. खास दिखावट के कारण इसकी कीमत करीब $2600 है.
कड़कनाथ: भारत की यह काली नस्ल अपने पौष्टिक मांस के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत करीब $1200 तक है.
सुल्तान: तुर्की की यह कॉम्पैक्ट नस्ल ओटोमन महलों में पाली जाती थी. यह अपनी दुर्लभता के कारण महंगी है.
फीनिक्स: जापान और जर्मनी में पाली जाने वाली इस नस्ल की पूंछ बेहद लंबी और आकर्षक होती है.
योकोहामा: जापान की यह पुरानी नस्ल अपने पतले शरीर और लंबे पूंछ के लिए जानी जाती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.