पोल्ट्री में दाने का खर्च घटाने के लिए अजोला एक सस्ता और पोषक हरा चारा है, जो अंडा और मांस उत्पादन बढ़ाता है.

Photo Credit: Canva

अजोला एक जलीय पौधा है जो पानी की सतह पर तेजी से फैलता है और कम जगह और खर्च में आसानी से उगाया जा सकता है.

इसमें प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होते हैं.

अजोला हर मौसम में उगाया जा सकता है, जिससे मुर्गियों को पूरे साल हरा और ताजा चारा मिलता रहता है.

रोजाना 10-20 ग्राम अजोला देने से मुर्गियों का वजन और अंडा उत्पादन 10-15% तक बढ़ सकता है.

अजोला नियमित रूप से देने से मुर्गियों का मांस भी बढ़ता है और उनका शारीरिक विकास बेहतर होता है.

भेड़ और बकरियों को सीमित मात्रा में अजोला देने से उनका वजन और दूध उत्पादन बेहतर होता है.

एक छोटा गड्ढा या क्यारी बनाएं, पॉलीथिन शीट से ढकें, मिट्टी और गोबर की खाद मिलाकर पानी भरें. 

क्यारी में पानी हमेशा बना रहे और सीधी धूप न पड़े. सही देखभाल से रोजाना पर्याप्त अजोला तैयार किया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!