PC: Canva
लेयर ब्रीड्स सालभर में 250 से 300 अंडे देने की क्षमता रखती हैं, जिससे यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित होती हैं.
इन नस्लों को ज्यादा भोजन की जरूरत नहीं होती, फिर भी भरपूर अंडा उत्पादन करती हैं, जिससे मुनाफा अधिक होता है.
चाहे आप गांव में हों या शहर में, इन नस्लों को पालना आसान है और कम जगह में भी इनसे अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है.
वाइट लेगहॉर्न सफेद रंग की हल्की नस्ल है जो कम चारा खाकर भी साल में 280-300 अंडे तक दे सकती है.
रोड आयलैंड रेड, लाल-भूरे रंग की ये मुर्गी गर्मी और सर्दी दोनों में आसानी से पाली जा सकती है.
ससेक्स नस्ल सफेद और भूरे रंग में होती है. खासतौर पर ठंडे क्षेत्रों में बेहतर अंडा उत्पादन करती है.
इन नस्लों से प्राप्त अंडे आकार में बड़े और पोषण से भरपूर होते हैं, जिससे बाजार में इनकी डिमांड भी अधिक रहती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.