Photo Credit: Canva
सर्दियों में तापमान गिरने से मुर्गियों की इम्युनिटी घट जाती है. वे कम सक्रिय रहती हैं और कम चारा खाती हैं.
ठंड से बचाने के लिए बाड़े में बिजली के बल्ब या हीटर का इस्तेमाल करें. इससे अंदर का तापमान नियंत्रित रहता है.
बाड़े के चारों तरफ मोटे पर्दे लगाएं ताकि ठंडी हवा सीधे अंदर न आए. तेज हवा में पर्दों को नीचे से बांधना जरूरी है.
सुबह धूप निकलते ही पर्दे हटा दें. इससे बाड़े में धूप पहुंचेगी, जो मुर्गियों को एक्टिव रखने में मदद करती है.
गीलापन और गंदगी सर्दियों में बीमारियों को बुलावा देती है. बाड़े को हमेशा सूखा और साफ रखें.
अगर कोई मुर्गी सुस्त दिखे या अलग रहने लगे, तो तुरंत ध्यान दें. समय पर इलाज से बीमारी फैलने से रोकी जा सकती है.
सर्दियों में सही तापमान, साफ-सफाई और निगरानी से ही ज्यादातर बीमारियों से बचाव हो जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.