घर या बगीचे में लगे गेंदे के पौधे अगर हरे-भरे होने के बावजूद फूल नहीं दे रहे हैं, तो वजह देखभाल में छुपी है. 

Photo Credit: Canva

सही धूप, संतुलित खाद और समय पर कटाई से गेंदे को फूलों से लादा जा सकता है.

गेंदे के पौधे को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे सीधी धूप चाहिए. ज्यादा छांव में रहने पर पौधा बढ़ता तो है.

भारी या बेजान मिट्टी में गेंदे में फूल कम आते हैं. मिट्टी में गोबर की सड़ी खाद या वर्मी कंपोस्ट मिलाएं.

हर महीने गोबर की खाद और 15 दिन में एक बार सरसों की खली या जैविक खाद का घोल दें.

गेंदे में तभी पानी दें जब ऊपर की मिट्टी सूखी दिखे. ज्यादा पानी से जड़ें कमजोर होती हैं और फूल आना रुक जाता है.

पौधा 25–30 दिन का होने पर ऊपर की कोमल टहनी तोड़ दें. इससे पौधा ज्यादा शाखाएं निकालता है.

अधिक नाइट्रोजन वाली खाद पत्तियों को तो बढ़ाती है, लेकिन फूल कम करती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ये है भारत का सबसे ठंडा गांव, देखें PHOTOS