कई किसान सर्दियों में बिजली के भरोसे चूजों को गर्म रखते हैं, लेकिन एक पावर कट पूरी मेहनत पर पानी फेर देता है. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में जरूरी है कि चूजों को मां जैसी गर्माहट और सुरक्षित माहौल दिया जाए, ताकि मौत नहीं, मुनाफा बढ़े.

नए चूजों को शुरुआती दिनों में 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तापमान चाहिए. तापमान कम हो तो चूजे कमजोर पड़ने लगते हैं.

बिजली के हीटर पावर कट में जवाब दे देते हैं, लेकिन गैस ब्रूडर लगातार और समान गर्मी देता है. 

सर्दियों में पोल्ट्री शेड को प्लास्टिक शीट या तिरपाल से ढकना जरूरी है, लेकिन पूरी तरह सील न करें. 

धान की भूसी या लकड़ी का बुरादा अगर गीला हो जाए, तो वह बर्फ जैसा ठंडा हो जाता है. इससे निमोनिया का खतरा बढ़ता है.

बिछावन को समय-समय पर उलट-पलट करें. जहां भी गीलापन दिखे, तुरंत बदल दें. 

चूजों को ठंडा पानी कभी न पिलाएं. हल्का गुनगुना पानी देने से उनका शरीर का तापमान संतुलित रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पहले अंडा या मुर्गी? जानें क्या कहता है विज्ञान