15 दिन पर जड़ में डालें प्याज वाला पानी, नींबू से लद जाएगा पौधा

Photo Credit: Canva

घर के बगीचे या गमले में लगा नींबू का पौधा अगर सिर्फ पत्तियां दे रहा है या उसके फूल झड़ जाते हैं, तो यह एक आम समस्या है.

कई लोग महंगी केमिकल खाद इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फायदा नहीं होता. अब चिंता की जरूरत नहीं है.

 एक आसान, देसी और ऑर्गेनिक तरीका अपनाकर नींबू के पौधे में भरपूर फल पाए जा सकते हैं.

 इसमें रसोई की सामान्य चीजें, सही पोषण, संतुलित पानी, अच्छी धूप और सही पॉलिनेशन पर ध्यान देना होता है.

नींबू के पौधे में फल लाने के लिए प्याज का पानी एक बहुत ही असरदार घरेलू खाद है.

प्याज में मौजूद सल्फर और माइक्रो-न्यूट्रीएंट्स पौधे की जड़ों को सक्रिय करते हैं.

एक प्याज को मोटा काटकर एक लीटर पानी में करीब आधे घंटे तक भिगो दें.

इसके बाद प्याज को निकालकर सिर्फ वही पानी पौधे की मिट्टी में डालें. हर 15 दिन में एक बार यह प्रक्रिया दोहराएं.

 इससे पौधे में नई जान आ जाती है और फूल झड़ने की समस्या कम होने लगती है.

फिर कुछ ही समय में आपके नींबू का पौधा फूलों और फलों से भर सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गोभी में कीड़े? 1 आसान ट्रिक से करें पूरी तरह साफ!