PC: Canva
ऐसे पैसों को धार्मिक कार्य में लगाना चाहिए. मंदिर में दान करना सबसे उपयुक्त उपाय माना गया है.
संत जी की सलाह है कि इन पैसों से गायों के लिए चारा लें या सेवा करें. इससे पुण्य प्राप्त होता है.
पैसे को भूखे, गरीब या जरूरतमंद की मदद के लिए इस्तेमाल करें, जिससे दोनों को पुण्य मिलता है.
सड़क पर मिले पैसे में लोभ नहीं रखना चाहिए. इन्हें सही मार्ग में लगाना शुभ माना जाता है.
हिंदू मान्यता अनुसार, धन देवी लक्ष्मी का प्रतीक है. इसे अपमानित न करें, बल्कि आदरपूर्वक सही स्थान दें.
यदि पैसे को अच्छे उद्देश्य से खर्च किया जाए, तो वह पुण्यकारी होता है और शुभ फल देता है.
प्रेमानंद जी की बातों में गहराई है किसी भी परिस्थिति में धर्म, दया और सेवा को प्राथमिकता दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.