Photo Credit: Canva
अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो बटेर पालन अच्छा विकल्प हो सकता है.
क्योंकि बटेर पालन की शुरुआत बहुत आसान है. 20 हजार रुपये में आप 3 हजार बटेर के चूजे खरीद सकते हैं.
इन्हें तैयार होने में करीब 35-40 दिन लगते हैं. एक बटेर औसतन 50 रुपये में बिक जाता है.
3 हजार बटेर को पालने में 30 हजार रुपये का दाना खर्च होता है.
इस तरह, सिर्फ 50 हजार रुपये में आप 1.5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं.
इसका मतलब साफ है कि हर बार करीब 1 लाख रुपये का मुनाफा होगा.
अगर आप साल में 4-5 बार नए चूजे लाकर पालें, तो सालाना मुनाफा 7-8 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.
बटेर का मांस न केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसे शक्तिवर्धक मांस माना जाता है.
खाने से शरीर में गर्माहट बढ़ती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.