इस नस्ल की बकरी का करें पालन, घर बैठे होगी बंपर कमाई

PC: Canva

अगर आप मुनाफे वाला बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो बकरी पालन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

 खासकर सि‍रोही नस्ल की बकरी, जो कम लागत में अच्छा फायदा देती है और हर मौसम में आसानी से पाली जा सकती है.

इस बकरी के दूध और मांस की बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है, जिससे यह व्यवसाय लगातार चलने वाला और फायदेमंद साबित होता है.

सिरोही बकरी राजस्थान के सि‍रोही जिले से आती है. यह नस्ल खासतौर पर अपने मजबूत शरीर, तेज ग्रोथ और सहनशीलता के लिए जानी जाती है.

ये बकरियां हर 6 महीने में एक से दो बच्चे देती हैं, जिससे इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सि‍रोही नस्ल की बकरी किसी भी मौसम में आसानी से जी सकती है और इन्हें पालना बहुत मुश्किल नहीं होता.

इसके अलावा इनका दूध सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. खासकर ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए.

बकरी का दूध हमेशा बाजार में डिमांड में रहता है. इसका दूध न केवल पौष्टिक होता है और कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.

सि‍रोही नस्ल का बकरा तगड़ा और वजनदार होता है, जिससे मांस का उत्पादन भी अच्छा होता है.

नियमित रूप से इस नैचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पौधों की पत्तियां हरी-भरी और चमकदार दिखती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाना हैं? डाइट में करें ये बदलाव