PC: Canva
अगर गलत समय पर पौधों में पानी दिया जाए, तो पौधों को लाभ के बजाय नुकसान हो सकता है.
पौधों को पानी देने का सबसे सही समय सुबह होता है, जब धूप तेज नहीं होती और पौधे पानी को अच्छे से सोख पाते हैं.
सुबह के समय तापमान कम होने से पानी का वाष्पीकरण धीमा होता है, जिससे मिट्टी में नमी बनी रहती है.
शाम में तापमान अधिक होता है और पानी जल्दी वाष्पित हो जाता है, जिससे पौधों को पूरा लाभ नहीं मिल पाता.
हर पौधे की पानी की जरूरत अलग होती है, इसलिए उनकी प्रजाति के अनुसार पानी देने का समय और मात्रा तय करें.
पौधों को ऊपर-ऊपर से नहीं, बल्कि जड़ों तक पानी पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे पानी देना चाहिए.
मॉनसून के दौरान अधिक पानी देने से बचें क्योंकि अतिरिक्त पानी से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.