गमले में खिलेंगे गुड़हल के फूल, बस जान लें कितने दिनों पर डालें कितनी खाद

Photo Credit: Canva

गुड़हल का पौधा रंग-बिरंगे फूल देता है और आसानी से लोगों को अपनी ओर खींचता है.

 यही कारण है कि यह हर गार्डन में लोकप्रिय है. अगर आप इसे घर पर गमले में लगाना चाहते हैं, तो कृषि एक्सपर्ट की सलाह मानें.

 सही देखभाल करने पर आपका पौधा जल्दी बढ़ेगा और जल्दी ही कई सारे फूल देगा.

अगर आप गुड़हल का पौधा गमले में लगा रहे हैं तो बड़ा गमला लें, ताकि जड़ें अच्छी तरह फैल सकें.

 गमले में एक तिहाई उपजाऊ मिट्टी, एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट और एक तिहाई बालू मिलाकर भरें.

 फिर पौधा रखें और चारों तरफ मिट्टी दबाकर पानी दें. समय-समय पर खाद और पानी दें..

 गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना पर्याप्त धूप मिलती हो. इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और जल्दी फूल देगा.

 गुड़हल का पौधा लगाने के बाद हर 15 दिन में उसे खाद दें और नियमित पानी डालें.

गमले को हमेशा धूप वाले स्थान पर रखें. ऐसा करने से आपके पौधे पर जल्दी रंग-बिरंगे फूल खिलने लगेंगे और फूलों की संख्या बढ़ेगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!