गुलाब की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तुरंत करें ये उपाय.. हराभरा रहेगा पौधा

Photo Credit: Canva

गुलाब के पौधे न सिर्फ बगीचे की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि घर की बालकनी या आंगन में खुशबू और रंग भी भरते हैं.

लेकिन कई बार हम देखते हैं कि गुलाब की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं, जिससे पौधे की जान थोड़ी फीकी पड़ जाती है.

यह संकेत है कि पौधा बीमार हो सकता है या उसे जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल रहे.

कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप अपने गुलाब को फिर से हरा-भरा और खूबसूरत बना सकते हैं.

गुलाब की पत्तियां पीली पड़ने के कारण मिट्टी में पोषक तत्व खासकर नाइट्रोजन और मैग्नीशियम की कमी हो सकती है.

इसके अलावा, धूप की कमी या अत्यधिक धूप, गलत पानी देने की आदत, फफूंदी का के कारण भी पत्तियां पीली हो जाती हैं.

यदि पौधे की देखभाल समय पर न की जाए तो गुलाब जल्दी मुरझाने लगता है और फूल कम आने लगते हैं.

गुलाब के पौधे की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए नाइट्रोजन युक्त उर्वरक या कार्बनिक खाद का इस्तेमाल करें.

आप गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या घर में बनी खाद डाल सकते हैं. यह पौधों की जड़ों को ताकत देता है. इससे पत्तियां हरी-भरी रहेंगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आयरन का खजाना हैं ये 6 शाकाहारी फूड्स!