सर्दियों में गुलाब के पौधे की सही देखभाल से आप हर पौधे में नई कलियों और महकते फूलों की भरमार कर सकते हैं.

Photo Credit: Canva

सर्दियों में गुलाब को जरूरत के हिसाब से पानी दें. पत्तियों पर पानी न डालें, जड़ों तक पानी पहुंचाएं ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

गुलाब की मिट्टी का pH 6.0-6.5 होना चाहिए. मिट्टी को ढीला और हवादार रखें, नियमित निराई-गुड़ाई करें.

रोजाना 6-8 घंटे की सीधी धूप दें. धूप न मिलने पर फूल कम और छोटे होते हैं. पौधे को हवादार जगह पर रखें.

महीने में कम से कम एक बार गोबर या वर्मीकम्पोस्ट डालें. इससे पौधे में पोषण और नई कलियों का विकास होता है.

फूल आने के समय पोटाश वाला फर्टिलाइजर डालें. यह पौधे में कलियों की संख्या बढ़ाता है और फूल मजबूत बनाता है.

नीम का तेल छिड़कें ताकि कीट और रोग न लगें. अगर कहीं कीट दिखे तो प्रभावित हिस्से को काटकर अलग कर दें.

ठंडे मौसम में पत्तियों पर पानी डालने से बचें, क्योंकि इससे पौधे की ग्रोथ और फूल आने की क्षमता प्रभावित होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं को ज्यादा पानी देना हो सकता है नुकसानदायक! जानें सही मात्रा