Photo Credit: Canva
महीने में एक बार सूखे केले के छिलके का पाउडर मिट्टी में मिलाने से कलियां ज्यादा आती हैं.
सर्दियों की शुरुआत में हल्की छंटाई करने से नई टहनियां निकलती हैं और फूल बढ़ते हैं.
गुलाब के पौधे को रोज कम से कम 5–6 घंटे सीधी धूप जरूर मिलनी चाहिए.
ठंड के मौसम में ज्यादा पानी न दें, मिट्टी बस हल्की नम रखें.
हफ्ते में एक बार मिट्टी की हल्की गुड़ाई करने से जड़ों को हवा मिलती है.
सूखे पत्ते और मुरझाए फूल हटाते रहने से नई कलियां जल्दी आती हैं.
15 दिन में एक बार सरसों की खली का पानी देने से फूल बड़े और चमकीले बनते हैं.
सही देखभाल से सर्दियों में भी गुलाब का पौधा कलियों और फूलों से भर जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.