फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा, अपनाएं ये घरेलू टिप्स

PC: Canva

गुलाब का पौधा अपनी खूबसूरती और खुशबू के लिए हर किसी का पसंदीदा होता है.

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पौधा ठीक से बढ़ता है, फिर भी फूल नहीं आते.

 इसके पीछे कारण पौधे की देखभाल में की गई छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं.

यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स, जिनसे आप अपने गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूल पा सकते हैं.

गुलाब की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी का सही चुनाव बहुत जरूरी है. मिट्टी उपजाऊ और अच्छी ड्रेनेज वाली होनी चाहिए.

इसमें कम्पोस्ट या गोबर की खाद जरूर मिलाएं, ताकि पोषण बना रहे. मिट्टी का pH 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए. B

मिट्टी को समय-समय पर ढीला और हवादार रखें ताकि, जड़ें ठीक से सांस ले सकें.

गुलाब के पौधे को हर दिन 6 से 8 घंटे की सीधी धूप चाहिए. कम धूप में पौधा कमजोर हो जाता है और फूल भी कम आते हैं.

पौधे को खुले और हवादार स्थान पर लगाएं, ताकि ताजी हवा मिले और फंगस न लगे.

फंगल इन्फेक्शन से बचने के लिए पौधे को हवादार जगह पर रखें. देखते ही देखते पौधे फूलों से लद जाएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे लगाएं मॉस रोज का पौधा, जानें आसान तरीका