ग्रामीण भारत में ऐसे छोटे व्यवसाय की तलाश हमेशा रहती है, जिसमें निवेश कम हो और मुनाफा जल्दी मिले. 

Photo Credit: Canva

बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग ने यह जरूरत पूरी कर दी है. वनराजा मुर्गी को 100 वर्ग मीटर की जगह में आसानी से पाला जा सकता है.

एक मुर्गी साल में लगभग 100–150 अंडे देती है, जिससे नियमित आय होती है.

केवल 20 मुर्गियां और 2 मुर्गों से भी इस व्यवसाय की शुरुआत आसानी से की जा सकती है.

मुर्गों के साथ पालन करने पर अंडों से चूजे भी निकलते हैं, जिन्हें बेचकर अलग आमदनी की जा सकती है.

वनराजा नस्ल की मुर्गियां किसी भी मौसम में आसानी से जीवित रहती हैं और कम बीमार पड़ती हैं.

ये मुर्गियां किचन के बचा हुआ खाना, अनाज और सब्जियों के छिलके खाकर भी जी सकती हैं.

लगभग 30 दिनों में 0.5–1 किलो तक वजन बढ़ जाता है, जिससे मुनाफा जल्दी आता है.

महीनों में कम निवेश, कम मेहनत और लगातार आमदनी इस व्यवसाय की सबसे बड़ी खासियत है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस