Photo Credit: Canva
इसी को देखते हुए SBI RSETI नौगांव बेरोजगार युवाओं को 13 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है.
SBI ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), नौगांव में 15-27 दिसंबर 2025 तक बकरी पालन का प्रशिक्षण देगा.
इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. 17 दिसंबर 2025 तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
यह ट्रेनिंग पूरी तरह फ्री है. इसमें प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने और खाने की व्यवस्था भी संस्थान की ओर से की जाएगी.
इस कोर्स में कुल 35 युवाओं को ही प्रवेश मिलेगा. चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा.
ट्रेनिंग के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और पशुपालन विभाग के डॉक्टर बकरी पालन की पूरी जानकारी देंगे.
प्रतिभागियों को बकरियों की नस्लों, दूध और मांस उत्पादन, सही आहार और बीमारियों से बचाव के तरीके सिखाए जाएंगे.
आवेदक छतरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो, कम से कम 5वीं पास हो और BPL या मनरेगा जॉब कार्ड धारक हो.
प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन आवेदन भी बैंक में भेजे जाएंगे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.