बकरी पालन कुछ हजार रुपये से शुरू किया जा सकता है. यह खेती से भी ज्यादा कमाई देने वाला धंधा बन चुका है.

Photo Credit: Canva

खेत के किनारे या घर के पीछे साधारण बाड़ा बनाकर भी बकरी पालन शुरू किया जा सकता है.

बकरी से दूध, मांस और बच्चों — तीनों से सालभर सीधी आमदनी होती है, जिससे यह एक स्थायी व्यवसाय बन जाता है.

एक बकरी साल में 2–3 बच्चे देती है, जो कुछ महीनों में हजारों रुपये में बिक जाते हैं, यानी कम समय में ज्यादा मुनाफा.

बीटल, सिरोही, जमुनापारी, बरबरी और ब्लैक बंगाल जैसी नस्लें किसानों की पहली पसंद हैं.

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत किसानों को बकरी खरीद पर 35–50% सब्सिडी और मुफ्त प्रशिक्षण-टीकाकरण की सुविधा मिलती है.

सरकारी योजनाओं की मदद से ग्रामीण महिलाएं भी अब बकरी पालन से आत्मनिर्भर बन रही हैं.

8–10 बकरियों से शुरू किया गया यह व्यवसाय एक साल में 40–50 बकरियों तक बढ़ सकता है.

खेती की तुलना में कम खर्च और ज्यादा मुनाफे की वजह से किसान अब तेजी से बकरी पालन की ओर रुख कर रहे हैं. 

महज कुछ हजार रुपये में शुरू होकर बकरी पालन आज लाखों की कमाई का जरिया बन चुका है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रासायनिक दवा नहीं, ये देसी घास बढ़ाएगी दूध की धार!