Photo Credit: Canva
सूअर का लगभग 80% हिस्सा बिकाऊ होता है — मांस, चर्बी, खून, चमड़ा और बाल तक, सबकी बाजार में मांग रहती है.
सूअर के बालों से शेविंग ब्रश, पेंट ब्रश और चटाइयां बनाई जाती हैं. एक सूअर से लगभग 200–300 ग्राम बाल मिलते हैं.
सूअर की चर्बी का उपयोग मोमबत्ती, शेविंग क्रीम, मलहम और उर्वरक बनाने में किया जाता है. यानी हर रूप में फायदेमंद.
सूअर को सब्जी, फल के छिलके या होटल का बचा खाना खिलाकर आसानी से पाला जा सकता है.
सूअर साल में दो बार बच्चे देते हैं और हर बार औसतन 8–10 बच्चे. एक बच्चे की कीमत लगभग 2000 रुपये होती है.
किसान अब खेती के साथ सूअर पालन जोड़ रहे हैं. खेत के बचे उत्पादों को चारे में बदलकर खर्च घटाते और कमाई बढ़ाते हैं.
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में सूअर पालन ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ा रोजगार स्रोत बन सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.