मधुमक्खी पालन (Bee Farming) कम निवेश और मेहनत में सालभर लाखों की कमाई का जरिया है. 

Photo Credit: Canva

शहद, मोम और पराग से अतिरिक्त आमदनी मिलती है, खासकर गांव और छोटे शहरों के लिए.

5 से 10 बॉक्स लगाकर मधुमक्खी पालन शुरू किया जा सकता है, हर बॉक्स में 8–10 फ्रेम और 25–30 किलो शहद निकल सकता है.

फूलों की भरपूर उपलब्धता और छायादार, हवादार स्थान चुनें. छत्तों को जमीन से एक फुट ऊपर रखें.

एपिस मेलिफेरा शहद उत्पादन के लिए सबसे उपयुक्त है. यह मेहनती और तेजी से उत्पादन करती है.

छत्तों को बरसात में प्लास्टिक शीट से ढकें, ताकि पानी और कीड़ों से नुकसान न हो.

शहद के अलावा मोम और पराग (Pollen) भी अतिरिक्त आमदनी का अवसर देते हैं.

मधुमक्खियां फसलों का परागण करती हैं, जिससे पैदावार बढ़ती है और प्राकृतिक संतुलन बना रहता है.

सरकार और कृषि संस्थान मुफ्त ट्रेनिंग देते हैं, जिसमें पालन, शहद निकालने और बाजार तक की जानकारी मिलती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: DBW, PBW या HD? जानें गेहूं की किस्मों के नाम के पीछे छिपा राज!