बाढ़ के मौसम में सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि पशुओं की जान भी खतरे में पड़ जाती है. 

PC: Canva

सही सतर्कता और जरूरी उपाय अपनाकर हम अपने पशुओं को बीमारियों से बचा और सुरक्षित रख सकते हैं.

बाढ़ के समय पशुओं को ऐसे ऊंचे, सूखे और हवादार स्थान पर रखें जहां पानी भरने या नमी फैलने का खतरा न हो.

नमी और गंदगी से रोग फैलते हैं, इसलिए पशुशाला को रोज साफ करें और कीटनाशकों का छिड़काव जरूर करें.

चूने से नमी कम होती है और बैक्टीरिया व हानिकारक कीट पनप नहीं पाते, जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं.

पशुओं को हमेशा ताजा और उबला हुआ पानी दें. भीगा या सड़ा हुआ चारा न खिलाएं और पौष्टिक आहार दें.

समय-समय पर कृमिनाशक दवाएं देने से पशु आंतरिक और बाहरी परजीवियों से सुरक्षित रहते हैं.

बीमार या घायल पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें और नजदीकी पशु चिकित्सक से तुरंत इलाज करवाएं.

समय-समय पर वैक्सीनेशन कराने से संक्रामक रोगों से बचाव होता है और पशुओं की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बकरियों के लिए सुपरफूड से कम नहीं ये मिक्सचर!