Photo Credit: Canva
आइए जानते हैं वो 7 असरदार उपाय जिनसे आप अपने घर और आंगन को सांप-मुक्त रख सकते हैं.
सांपों को पुदीना और तुलसी की खुशबू बिल्कुल पसंद नहीं होती. घर के चारों ओर ये पौधे लगाने से सांप पास भी नहीं फटकते.
एज-एनिमल वेबसाइट के अनुसार, लहसुन और प्याज की तीखी गंध सांपों को बहुत परेशान करती है.
धुआं सांपों के लिए असहनीय होता है. सूखे पत्ते या गोबर के उपले जलाकर घर के आसपास धुआं करने से सांप दूर रहते हैं.
नींबू का रस, सिरका और दालचीनी के तेल को मिलाकर स्प्रे बनाएं और घर के कोनों या आंगन में छिड़कें.
अमोनिया की तेज गंध सांपों को बर्दाश्त नहीं होती. जहां सांपों के आने की आशंका हो, वहां अमोनिया में भिगा कपड़ा रख दें.
सांप आमतौर पर चूहे पकड़ने आते हैं. इसलिए घर या आंगन में कचरा न रखें, ताकि चूहे और सांप दोनों दूर रहें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.