Photo Credit: Canva
सर्दी में बकरियों का पहला बचाव उनका बाड़ा होता है. दीवारों की दरारें बंद करें और खिड़कियों पर जूट के पर्दे लगाएं.
गीली जमीन बीमारियों को जन्म देती है. फर्श पर सूखी घास, पुआल या बोरे बिछाएं और नमी होने पर तुरंत बदलें.
ठंड से लड़ने के लिए बकरियों को ज्यादा एनर्जी चाहिए. रोज थोड़ी मेथी और लगभग 30 ग्राम गुड़ देने से शरीर गर्म रहता है.
इसके अलावा अरहर, चना या मसूर का भूसा सर्दियों में बकरियों के लिए बेहतरीन माना जाता है.
बकरियों को पानी हल्का सामान्य तापमान का दें. टंकी में थोड़ा बुझा हुआ चूना डालने से पानी साफ रहता है.
सर्दियों में खांसी, जुकाम और निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है. समय पर टीकाकरण जरूर कराएं.
अगर कोई बकरी सुस्त दिखे या खाना कम कर दे, तो उसे तुरंत अलग कर दें. इससे बीमारी पूरे झुंड में फैलने से बचती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.