सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस दौरान सोमवार का व्रत रखने से शिव जी विशेष कृपा करते हैं.

PC: Canva

कुवांरी लड़कियां अच्छे जीवनसाथी की कामना से यह व्रत करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत से उन्हें शिव जैसा पति मिलता है.

शादीशुदा महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख के लिए करती हैं. इससे रिश्तों में स्थिरता आती है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुरुष भी सावन सोमवार व्रत रख सकते हैं. इससे मानसिक शांति और शिव कृपा प्राप्त होती है.

व्रत के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद शिवलिंग पर गंगाजल या साफ जल चढ़ाना शुभ होता है. इससे मन की शुद्धि होती है.

शिवलिंग पर दूध, दही, शहद, घी और शक्कर से अभिषेक करें. इससे भोलेनाथ भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

अभिषेक करते समय “ॐ नमः शिवाय” या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे शरीर, मन और आत्मा तीनों को लाभ होता है.

पूजा के अंत में दीप जलाकर शिव आरती करें और सावन सोमवार व्रत कथा सुनें. इससे व्रत पूर्ण होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रुद्राक्ष धारण करने से पहले जान लें ये 7 नियम