नवरात्रि का अंतिम दिन कन्या पूजन के साथ मनाया जाता है, जिसमें कन्याओं को देवी का रूप मानकर सम्मानित किया जाता है.

Photo Credit: Canva

कन्या भोज में हल्का और पौष्टिक भोजन तैयार करना चाहिए, जिससे साधक की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

भोजन में पूड़ी, चना और सूजी का हलुआ परोसना पारंपरिक और सात्विक माना जाता है.

भोग में दूध, खीर और मौसमी फल जैसे केला, सेब, संतरा और अनार रखना शुभ होता है.

मिठाइयों में लड्डू या हल्का केक शामिल किया जा सकता है, ताकि भोजन स्वादिष्ट और सात्विक दोनों हो.

सूखे मेवे जैसे बादाम, काजू और किशमिश भोग में शामिल करना भोजन की सात्विकता बढ़ाता है.

भोजन परोसते समय साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखना और भोजन गरम-गरम देना आवश्यक है.

पूजन और भोज के बाद कन्याओं को दक्षिणा, वस्त्र या उपयोगी उपहार देकर विदा करना शुभ माना जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में सांप क्यों नहीं नजर आते? जानें