नवरात्रि में अखंड दीपक जलाना शुभ कार्य माना जाता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा और दिव्यता का संचार करता है.

Photo Credit: Canva

दीपक जलाने से वातावरण पवित्र होता है. इसे घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

लोग अक्सर असमंजस में रहते हैं कि अखंड दीपक में रूई की बाती लगाई जाए या लाल मौली की. दोनों का अपना धार्मिक महत्व है.

शुद्ध कपास से बनी रूई की बाती अखंड ज्योति में श्रेष्ठ मानी जाती है. यह सात्त्विक और पवित्र मानी जाती है.

रूई की बाती से दीपक जलाने पर घर-परिवार में शांति, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि आती है. 

अगर आप मां दुर्गा, काली, भैरव या हनुमान जी की साधना कर रहे हों, तो लाल मौली की बाती का इस्तेमाल करना शुभ होता है.

लाल मौली की बाती से दीपक जलाने पर साहस, आत्मबल और शत्रु निवारण की शक्ति प्राप्त होती है.

अखंड दीपक में बाती का चुनाव पूरी तरह धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: छोटे किसानों को बड़ा मुनाफा दिला सकती है ये गाय!