शारदीय नवरात्र 22 सितंबर 2025 से शुरू होगा और इस बार कुल 10 दिन तक मां की आराधना होगी.

PC: Canva

चतुर्थी तिथि दो दिन रहेगी, इसलिए नवरात्र 9 की बजाय 10 दिन का होगा और 11वें दिन विजयादशमी मनाई जाएगी.

अष्टमी का व्रत 30 सितंबर को रखा जाएगा, महानवमी 1 अक्टूबर को और मां की विदाई 2 अक्टूबर को होगी.

इस बार मां दुर्गा गज (हाथी) पर आएंगी और प्रस्थान मनुष्य के कंधे पर होगा, दोनों स्थितियां शुभ मानी जाती हैं.

ज्योतिषीय मान्यता है कि इस बार नवरात्र देश और दुनिया के लिए सुख, समृद्धि और उन्नति लाने वाला होगा.

प्रतिपदा तिथि 21 सितंबर रात 1:24 बजे से शुरू होगी और 22 सितंबर रात 2:55 बजे तक रहेगी.

घटस्थापना के लिए अमृत मुहूर्त सुबह 6:19 से 7:49 बजे तक, शुभ मुहूर्त 9:14 से 10:49 बजे तक रहेगा.

इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा. यह सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या गर्भवती गाय-भैंस का दूध पीना सही है, जानें