भेड़पालन अब गांव के किसानों के लिए कमाई का अच्छा और भरोसेमंद जरिया बन गया है.

Photo Credit: Canva

भेड़पालन की शुरुआत किसान सिर्फ एक देसी भेड़ से भी कर सकता है और धीरे-धीरे संख्या बढ़ा सकता है.

भेड़ या उनके बच्चों को बेचने के लिए मंडी जाने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि खरीददार खुद घर तक आ जाते हैं.

ज्यादातर किसान देसी भेड़ों को पसंद करते हैं, क्योंकि ये अपने इलाके के मौसम में आसानी से ढल जाती हैं.

देसी भेड़ों को पालने में ज्यादा खर्च नहीं आता. स्थानीय हरा चारा, सूखा भूसा और साधारण खाना देने से काम चल जाता है.

भेड़ों के लिए खुला, साफ और हवा-दार बाड़ा होना चाहिए. दिन में उन्हें चराने ले जाएं और रात में सुरक्षित जगह पर बांधें.

सर्दियों में ठंड से बचाव जरूरी होता है. रात के समय बाड़े को ढक देना और नीचे सूखी पराली बिछाना अच्छा रहता है.

अच्छी देखभाल से करीब 12 महीने में भेड़ बेचने लायक हो जाती है. एक देसी भेड़ 7 से 8 हजार रुपये तक बिक जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में भी झटपट स्टार्ट होगा ट्रैक्टर, फॉलो करें ये टिप्स!