काला रंग राहु और केतु से जुड़ा होता है. इसे तंत्रशक्ति का रंग माना जाता है. कुछ मान्यताओं में इसे नकारात्मक समझा जाता है.

PC: Canva

आप लड्डू गोपाल को विशेष उपाय के तहत काले वस्त्र पहना सकते हैं, लेकिन नियमित रूप से नहीं. 

अगर आप किसी विशेष ग्रह दोष के कारण काले वस्त्र पहनाना चाहते हैं, तो पहले किसी योग्य ब्राह्मण से परामर्श जरूर लें.

भगवान श्रीकृष्ण को पीला, हरा, गुलाबी और नीला रंग अधिक प्रिय है. इन रंगों के वस्त्र पहनाना पूजा में शुभता लाता है.

सोमवार को सफेद या हल्का नीला, मंगलवार को केसरिया, गुरुवार को पीला वस्त्र लड्डू गोपाल को पहनाना शुभ माना जाता है.

कपड़े सिर्फ रंग से नहीं, उनकी पवित्रता से भी महत्व रखते हैं. लड्डू गोपाल को रोजाना साफ, धुले और सुगंधित वस्त्र पहनाएं.

नियमित रूप से काले वस्त्र न पहनाएं. ये भगवान की कृपा में बाधा बन सकता है, इसलिए इसे विशेष स्थिति में ही चुनें.

वस्त्र धारण करवाने के बाद लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री या ताजे फल का भोग जरूर लगाएं. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कमल ककड़ी के ये फायदे कर देंगे हैरान